27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला: पहली सोमवारी के लिए कड़े सुरक्षा और यातायात नियम

Strict security and traffic rules for the first Monday

श्रावणी मेला: पहली सोमवारी के लिए कड़े सुरक्षा और यातायात नियम

शनिवार दोपहर से सोमवार दोपहर तक मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित.

सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर और बैरिकेडिंग से पुख्ता होंगे इंतजाम; वैकल्पिक मार्ग भी किए गए निर्धारित

14 जुलाई से प्रभावी होंगी नई व्यवस्थाएं, रामदयालु-हाजीपुर रोड पर रहेगा प्रतिबंध.

मजिस्ट्रेट के लिए ड्रेस कोड लागू, भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश, कांवरियों के लिए पार्किंग सुविधा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

श्रावणी मेले की पहली सोमवारी, जो 14 जुलाई को पड़ रही है, के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. शनिवार दोपहर 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक, बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास सभी प्रकार के वाहनों (तीन पहिया रिक्शा और ठेला सहित) के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह ट्रैफिक व्यवस्था सावन माह की प्रत्येक सोमवारी को तीन दिनों तक प्रभावी रहेगी.

पश्चिमी से पूर्वी इलाके जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग

शहर के पश्चिमी इलाके से पूर्वी इलाके में जाने वाले लोगों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं ताकि उन्हें आवाजाही में परेशानी न हो:

पहला मार्ग: सरैयागंज से अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर नाका, बांध होते हुए सीधे मारवाड़ी हाईस्कूल होकर बनारस बैंक चौक तक आसानी से पहुंचा जा सकता है, जहां से लोग अपने गंतव्य की ओर निकल सकते हैं.

दूसरा मार्ग: जवाहर लाल रोड, कल्याणी होकर दीवान रोड के अंदर से आमगोला पुल के नीचे वीणा कंसर्ट गली होते हुए मिस्कॉट से पार्क होटल के पास निकला जा सकता है. इन दोनों रास्तों में कहीं भी बैरिकेडिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसके अतिरिक्त, दिघरा से मिठनपुरा सड़क से एनएच पर जाया जा सकता है. पटना जाने के लिए पश्चिमी इलाके के लोग आरओबी भगवानपुर होकर जाएं या गोबरसही, मझौलिया, खबड़ा के रास्ते जा सकते हैं. एनएच 28 या आरओबी भगवानपुर, रेवा रोड का भी उपयोग किया जा सकता है. वहीं, कलमबाग रोड से अघोरिया बाजार जाने के लिए पंखाटोली होकर आमगोला पुल के नीचे से पड़ाव पोखर होते हुए सादपुरा की ओर जाया और आया जा सकता है, जहां मुख्य मार्ग पर कोई बैरिकेडिंग नहीं मिलेगी.

रामदयालु हाजीपुर रोड में वाहनों का प्रवेश नहीं

शनिवार की दोपहर से सोमवार की दोपहर 2 बजे तक रामदयालु से हाजीपुर रोड में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. ऐसे में पटना जाने के लिए सभी वाहन भगवानपुर चौक से खबड़ा, भिखनपुरर, कच्ची पक्की चौक, काजीइंडा, महुआ से हाजीपुर जायेंगे. वहीं पटना जाने के लिए सरैया लालगंज होते हाजीपुर पटना या दीघा पुल होकर पटना जा सकते है. वहीं समस्तीपुर व बरौनी जाने वाले वाले वाहन रामदयालु पुल के ऊपर से गुजरेंगे. भिखनपुरा पुल से रामदयालु की ओर एक भी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. जीरोमाइल से अखाड़ाघाट रोड में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

कांवरिया मार्ग में 16 जगह सीसीटीवी कैमरा

शहर में पहले से ही कई जगहों पर सीसीटीवी लगे, इसके अलावा कांवरिया मार्ग में रामदयालु गुमटी से मंदिर तक और उसके पास 16 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा रहेगा. 13 जगहों पर वॉच टावर, इसमें मंदिर के सामने निकास क्षेत्र, छाता बाजार चौक, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, हरिसभा चौक, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, माखन साह चौक, पुरानी बाजार चौक, अघोरिया बाजार चौक, बजरंगबली चौक, रामदयालु रेलवे क्रॉसिंग, जिला स्कूल के पास रहेगा. कांवरिया मार्ग में 12 रोड क्रॉस पर बैरिकेडिंग

पुरानी बाजार नाका, पुरानी बा जार चौक दक्षिण, प्रभात सिनेमा चौक दक्षिण व उत्तर, मारवाड़ी म.वि. पुरानी बाजार, शांति सेवा सदन साहू रोड, होटल प्रिंस के पास, छोटी कल्याणी के उत्तर ओर, हरिसभा चौक के उत्तर ओर, आमगोला पुल के उत्तरी व दक्षिणी छोड, आमगोला नाका के सामने, प्रजापिता ब्रह्मा कुमार विवि के उत्तरी भाग के सामने. इसके अलावा पूर्वी अनुमंडल क्षेत्र में 52 जगहों पर ड्रॉपगेट व बैरिकेडिंग रहेगी. वहीं पश्चिमी क्षेत्र में 19 जगहों पर ड्रॉप गेट व बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर पूर्वी अनुमंडल में 232 और पश्चिमी अनुमंडल क्षेत्र में 78 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की है. इसके अलावा 54 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सुरक्षित मजिस्ट्रेट और गश्ती मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. आइट्रिपल सी में कंट्रोल रूम बनाया गया है. फकुली से मंदिर के बीच कई जगहों पर श्रावणी मेला नियंत्रण कक्ष और मेडिकल कैंप लगाये है. गरीबनाथ मंदिर के सामने कंट्रोल रूम बनाया गया है. नदी व घाट पर सीओ रखेंगे निगरानी

संयुक्त आदेश में कहा गया कि जिन नदी व घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा जल भरा जाता है वहां के सीओ व थानाध्यक्ष उन स्थलों पर निगरानी रखते हुए सतर्कता बरतेंगे. वहां कर्मचारी, चौकीदार व गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करेंगे. जहां भी कांवरिया के ठहराव स्थल है वहां थानाध्यक्ष लगातार गश्ती करते रहेंगे. संयमित ढंग से भीड़ करेंगे कंट्रोल

भीड़ अधिक होने पर पदाधिकारी संयम रखते हुए भीड़ को कंट्रोल करेंगे. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस सावधानी बरतेंगे, भीड़ बढ़ने पर लाठी के प्रयोग कांवरियों को चोट लगने व भगदड़ की संभावना रहती है, ऐसे में वह संयम से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. कांवरिया मार्ग के अतिरिक्त भगवानपुर की ओर से आने वाले कांवरिया व श्रद्धालु कलमबाग चौक से अघोरिया बाजार होकर मंदिर पहुंचेंगे. मजिस्ट्रेट के लिए ड्रेस कोड लागू

मेला में जितने मजिस्ट्रेट की डयूटी लगी है उनके लिए संयुक्त आदेश में ड्रेस कोड लागू किया गया है. वह सफेद शर्ट और ब्लू पैंट या आसमानी शर्ट और ब्लैक पैंट के ड्रेस में रहेंगे ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके. भीड़ में कांवरियों के साथ कोई बदमाशी ना कर सके इसके लिए महिला व पुरुष दोनों पुलिस विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे. काजीइंडा के पास तैनात मजिस्ट्रेट मनियारी से आने वाले कांवरियों को सुरक्षित सड़क पार करने में मदद करेंगे.

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

– मंदिर के पास के क्षेत्र में सरैयागंज टावर से गांधी चौक, छाता चौक, माखन साह चौक, पुरानी बाजार चौक तक संपूर्ण क्षैत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

– शहर के अंदर प्रवेश वाले मार्ग रामदयालु नगर, कच्ची – पक्की चौक, गोबरसही चौक, भगवानपुर पुल, बैरिया गोलंबर, जीरोमाइल, मिठनपुरा चौक, बनारस बैंक चौक से अति आवश्यक सेवा को छोड़ वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

– मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाले सभी वाहन भगवानपुर चौक से रेवा रोड – सरैया – मनिकपुर – वैशाली – लालगंज – हाजीपुर अंजनापीर चौक से पटना व छपरा की ओर जायेंगे.

– पटना से मुजफ्फरपुर आने वाले वाहन दिग्धीकला चौक – महुआ रोड – काजीइंडा – कच्ची पक्की – खबड़ा – भगवानपुर आयेंगे. जहां से दरभंगा, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी जायेंगे.

– बरौनी और समस्तीपुर से आने वाले सभी वाहन सीधे भगवानपुर चौक की ओर से परिचालित होंगे. ये पटना रोड में प्रवेश नहीं करेंगे.

– फकुली से रामदयालु तक कांवरिया मार्ग में आवश्यक सेवा को छोड़ सभी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध.

– मधौल कांटी बाइपास (न्यू बाइपास) पर भी इस दौरान वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

कांवरिया मार्ग

– कांवरियां रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर हरिसभा चौक – अघोरिया बाजार – हरिसभा चौक – देवी मंदिर रोड, पानी टंकी चौक, जिला स्कूल मैदान में जिग जैग होते – हाथी चौक – अमर सिनेमा रोड – छोटी कल्याणी – प्रभात सिनेमा रोड – साहू पोखर – बजरंबली चौक से माखन साह चौक होकर मंदिर जायेंगे. मंदिर से छाता बाजार की ओर निकासी मार्ग रहेगा.

– पहलेजा घाट से बाइक से आने वाले बम रामदयालु से भिखनपुर, खबड़ा मंदिर, विवि परिसर होते हुए एलएस कॉलेज मैदान में वाहनों की पार्किंग करेंगे. वहां से कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार होकर कांवरिया पथ होते हुए निकलेंगे. वहीं इमली चट्टी बस स्टैंड व बैरिया बस स्टैंड में कांवरियों के वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel