मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से ट्यूशन के लिए निकली एक किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है. छात्रा के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर परिजनों ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. परिजनों के अनुसार 16 वर्षीय छात्रा रोज की तरह सोमवार की शाम लगभग 4 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. जब मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया तो परिजन चिंतित हो गए और उसकी खोजबीन शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है