23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि के मैनेजमेंट विभाग की एआइसीटीइ से मान्यता नहीं, आवंटन के बाद भटक रहे छात्र

प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को विवि मैनेजमेंट विभाग में संचालित एमबीए कोर्स आवंटित किया गया.

एमबीए कोर्स विवि विभाग कर दिया गया आवंटित, वहां से छात्रों को लौटाया

वोकेशनल काेर्स की प्रवेश परीक्षा के बाद एमबीए विभाग में दाखिले के लिए किया है आवंटित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से पहली बार आयाेजित की गयी वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा व इसके परिणाम के बाद कॉलेज व विभाग आवंटन के बाद लगातार विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. एक तो कॉलेज आवंटन के बाद सूची में गड़बड़ी के बाद उसे बदला गया. अब एमबीए कोर्स में दाखिले को लेकर विद्यार्थी भटक रहे हैं. प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को विवि मैनेजमेंट विभाग में संचालित एमबीए कोर्स आवंटित किया गया. कहा गया कि यहां निर्धारित तिथि तक दाखिला करा लें. जब छात्र संबंधित विभाग में नामांकन लेने गये तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया.छात्रों ने सीसीडीसी कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

फीस देने में सक्षम नहीं

एमबीए के लिए विभाग में आवंटित छात्र आदर्श, विकास, इला, शालू भारती, रूचि, बादल, अभिजीत व आदर्श ने कहा कि जब विवि में संचालित एमबीए कोर्स को मान्यता नहीं थी तो आवेदन के समय इसका विकल्प क्यों दिया गया. इतना ही नहीं रिजल्ट आने के बाद हमें नामांकन लेने के लिए यहां सीट आवंटित कर दिया गया. इसके बाद यह जानकारी मिल रही है कि मान्यता नहीं है. छात्रों ने कहा कि अब उन्हें निजी संस्थान में दाखिला लेने के लिए कहा जा रहा है. वहां की फीस काफी अधिक है. छात्र उतनी फीस देने में सक्षम नहीं हैं. छात्रों ने कहा कि यदि उनका नामांकन विभाग में नहीं होता है तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

बीबीए-बीसीए में नहीं लिया दाखिला, लौटाया

विवि स्थित सीसीडीसी कार्यालय में गुरुवार को कई छात्र शिकायत लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बीबीए-बीसीए कोर्स में उन्हें निजी संस्थान आवंटित कर दिया गया था, लेकिन वहां जाने पर यह कहकर लौटा दिया गया कि विवि से जारी सूची के आधार पर यहां सीट नहीं है. उनका नामांकन नहीं हो सकता. छात्रों ने कहा कि पहले उन्हें सरकारी कॉलेज आवंटित किया गया था, बाद में संस्थान बदल दिया गया.

सीसीडीसी ने कहा- तलाश रहे विकल्प

एमबीए कोर्स में आवंटन के बाद दाखिला नहीं लिए जाने के मामले को लेकर सीसीडीसी प्रो मधु सिंह का कहना है कि कोर्स को एआइसीटीइ से इस सत्र में स्वीकृति नहीं है. ऐसे में नामांकन नहीं लिया जा रहा है. छात्रों के लिए दूसरा विकल्प तलाशा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को निजी संस्थानों ने नामांकन लिए बिना लौटाया है. उन विद्यार्थियों का दूसरे संस्थान में दाखिला कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel