दीपक – 20
मुजफ्फरपुर.
रामेश्वर कॉलेज में बीसीए के छात्रों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रो श्यामल किशोर ने कहा कि छात्र रोजगार पाने वाले नहीं, देने वाले बनें. हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के मौके मिले. छात्रों को कहा कि मनुष्यता का बोध उसके मूल्यों से होता है. एमआइटी के पूर्व प्राचार्य डॉ नाथानी को छात्र के रूप में कोर्स पूरा करने पर प्राचार्य प्रो श्यामल किशोर ने सम्मानित किया. पूर्व प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री ने वेदों के अनुसार शिक्षा प्रणाली की जानकारी दी. प्रो रजनी रंजन, डॉ शारदा नंद सहनी, बीसीए कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ धीरज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. रिसोर्स पर्सन के रूप में सुधांशु, डॉ मयंक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है