दीपक 8
संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मशाल कार्यक्रम अंतर्गत संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत सीआरसी भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में संपन्न हुई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई खेल प्रतिभाओं का खोज करना है. इसके तहत पांच खेल विधाओं का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, साइकिलिंग, एथलेटिक्स व फुटबॉल शामिल है. ओवरआल विजेता भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर उपविजेता मोहम्मदपुर मुबारक उर्दू मध्य विद्यालय की टीम रही. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुरुषोत्तमपुर मुखिया प्रमोद शाह, संकुल प्रभारी शादमा अदीब, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंजूसी द्विवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया किया. मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. मंच संचालन का कार्य संकुल खेल प्रभारी करुणेश सिंह के द्वारा किया गया. मौके पर शारीरिक शिक्षक सुजीत पाल, विभा, प्रहलाद कुमार, कन्हैया, विकास, रश्मि रेखा, सोनू, चंदा, शुभांशु मौजूद रहे.तीन दिवसीय प्रतियोगिता के परिणाम
अंडर-14 बालक कबड्डी में भोला सिंह उवि पुरुषोत्तमपुर ने मोहम्मदपुर मुबारक विद्यालय को 31-18 से पराजित कर विजेता बनी. अंडर 14 बालिका वर्ग के कबड्डी के मुकाबले में उवि पुरुषोत्तमपुर ने मोहम्मदपुर मुबारक उर्दू विद्यालय को 27- 20 से हराकर विजेता बना. साइकिलिंग अंडर-14 बालिका वर्ग में आयशा राज प्रथम, निशा द्वितीय, साक्षी ने तृतीय, 60 मी दौड़ बालक वर्ग में मो इरफान प्रथम, तहसील आलम द्वितीय, मो बासित तृतीय, 60 मीटर बालिका में सुगरा खातून प्रथम, हैप्पी द्वितीय, आरुषि तृतीय, लंबी कूद अंडर-14 बालक वर्ग में सचिन प्रथम, किशन द्वितीय, आयुष ने तृतीय, लंबी कूद अंडर-16 बालिका वर्ग में भारती प्रथम, गायत्री द्वितीय, साक्षी तृतीय स्थान प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है