डी-52
मुजफ्फरपुर.
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से खुदीराम बोस स्मारक स्थल कंपनी बाग से जुलूस निकाला गया. यह जुलूस तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचा. कार्यकर्ताओं ने फीस वृद्धि वापस लेने, प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शिक्षा कर्मियों की स्थायी बहाली करने, समेत अन्य मांगों को रखा. जुलूस की अध्यक्षता एआइडीएसओ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार व नेतृत्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य रूपा, तरन्नुम खातून, दीपमाला, अभिषेक व अली अख्तर ने किया.विजय कुमार ने कहा कि बिहार विवि व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों व बुनियादी संसाधनों की भारी कमी है. इस कारण पठन-पाठन की स्थिति खराब है. शैक्षणिक सत्रों की अनियमितता, परीक्षा व परिणामों में गड़बड़ियां आम हो गयी हैं. छात्रों को प्रमाण पत्र, अंकपत्र या परिणाम सुधार जैसे कार्यों के लिए भटकना पड़ता है. शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार छात्रों के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है.
स्नातक व पीजी कोर्स में बेतहाशा फीस वृद्धि की गयी है. पहले स्नातक की पढ़ाई 8000-9000 में हो जाती थी. अब वह 30,000 से 35,000 तक पहुंच गयी है. कहा कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं. स्कूली स्तर पर भी शिक्षकों व संसाधनों की कमी है. इस कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण नहीं बन पा रहा है. प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से मुलाकात कर 13 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.आयुक्त ने कहा कि वे स्वयं स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. प्रमंडल स्तर पर विश्वविद्यालय व विद्यालय के पदाधिकारियों के साथ छात्र प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिन मांगों का संबंध राज्य सरकार से है, उन्हें सरकार तक भेजा जाएगा. सभा में कोमल, गौरव, शांतनु, करीना, खुशबू, सोनाली, संजना, प्रियांशु, उदय यादवेंद्र व मुरली समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है