:: महिला पॉलिटेक्निक में 10 दिनों तक चले प्रशिक्षण शिविर का समापन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बेला में पांचवे समेस्टर की छात्राओं के लिए आयोजित रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया. संस्थान के प्राचार्य डॉ वरूण कुमार रॉय ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य छात्राओं को प्लेसमेंट ड्राइव के लिए तैयार करना है. प्रशिक्षण में छात्राओं को कम्युनिकेशन स्किल, प्रोफाइल बिल्डिंग एंड इंटरव्यू स्किल के बारे में मुख्य रूप से तैयारी करायी गयी. 60 घंटे तक दिये गये प्रशिक्षण में कम्पनी के ट्रेनर व पदाधिकारी जूना शर्मा, अर्पित खरे, ज्योति शंकर सिंह व सत्यम चौरसिया ने भूमिका निभायी. 18 वर्ष की आयु पूरी करने वली कुल 179 छात्राएं इस प्रशिक्षण में शामिल हुईं. डॉ रॉय ने कहा कि 2024-25 में फाइनल इयर की 90 प्रतिशत छात्राओं को विभाग व संस्थान के टीपीओ सेल की ओर से प्लेसमेंट दी गयी. प्रशिक्षण में शामिल छात्राओं का प्रथम पाली में ऐसेसमेंट टेस्ट लिया गया. द्वितीय पाली में फीडबैक लिया गया. प्रशिक्षण में छात्राओं को विभिन्न विषयों पर डिबेट, मॉकटेस्ट का भी आयोजन किया गया. समापन सत्र का मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन टीपीओ प्रो.सौरव आनंद ने किया. मौके पर डॉ विनित कुमार, डॉ प्रकाश कुमार सिंह, प्रो.कुन्दन कुमार शर्मा, प्रो.विभा कुमारी, प्रो.चांदनी, प्रो.रागिनी, प्रो.जाे अफशां, प्रो.एकता, प्रो.अंशुमन आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है