वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में अब परिवार नियोजन की एक नई और आधुनिक विधि ”सबडर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इंप्लांट” की सुविधा शुरू हो गई है. इस नयी पहल का शुभारंभ एसकेएमसीएच की प्रिंसिपल डॉ. आभा रानी और प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष (एचओडी) डॉ. प्रतिमा ने किया. महिलाओं के लिए तीन साल तक प्रभावी : पहले दिन मेटरनिटी वार्ड में आईं सभी लाभार्थियों को इंप्लांट के बारे में विस्तृत काउंसिलिंग दी गई, उनका पंजीकरण किया गया और जांच के बाद इंप्लांट की सुविधा प्रदान की गई. कुल चार महिलाओं को आज इस सुविधा का लाभ मिला. डॉ. प्रतिमा ने बताया कि यह अभी तक की सबसे नई और सफल परिवार नियोजन की अस्थाई विधि है, जिसका प्रयोग महिलाओं में किया जाता है. यह विधि दो बच्चों के बीच में अंतराल रखने और अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए अत्यंत प्रभावी है. यह इंप्लांट तीन साल के लिए कारगर होता है, और लाभार्थी इसे बीच में जब चाहें निकलवाकर गर्भधारण कर सकते हैं. डॉ. प्रतिमा ने सभी से इस इंप्लांट के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया. वर्तमान में, यह इंप्लांट मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में उपलब्ध है. फोटो माधव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है