24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहियापुर में राजा ठाकुर हत्याकांड के आरोपी सूरज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अहियापुर में राजा ठाकुर हत्याकांड के आरोपी सूरज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिजनों ने कहा- हार्ट अटैक होने से हुई मौत

: पुलिस के सामने पोस्टमार्टम कराने से इनकार

: राजा ठाकुर हत्याकांड में जा चुका था जेल

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर जियालाल चौक के रहने वाले सूरज राय (30) की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. वह राजा ठाकुर हत्याकांड में आरोपी था. सूरज राय की मौत की सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट आयी. सूरज राय की मौत को लेकर थाना क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चा का बाजार गर्म है.

जानकारी के अनुसार नाजिरपुर जियालाल राय चौक रहने वाले विनोद राय के पुत्र सूरज राय शुक्रवार रात खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ सोने चला गया था. शनिवार सुबह जब घर वालों ने दरवाजा खटखटाया तो उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला. सूरज बिस्तर पर सो रहा था. परिवार वालों ने उसे उठाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा. जब उसकी नब्ज देखी गई तो उसकी सांसें नहीं चल रही थीं. यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. लेकिन जब तक पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची, तब तक परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा चुके थे.

जानकारी हो कि छह अक्टूबर 2022 की रात जियालाल चौक पर राजा ठाकुर की हत्या हुई थी. इस मामले में सूरज और उसके पिता विनोद राय को जेल भेजा गया था. सूरज अक्टूबर 2024 में जमानत पर बाहर आया था, जबकि उसके पिता विनोद राय अभी भी जेल में हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमानत करवाने में काफी पैसे खर्च हुए थे, जिसके कारण सूरज मानसिक रूप से परेशान रहता था. बीती रात उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था. सूरज को एक 12 साल की बेटी सोनम और 10 साल का बेटा आदित्य है, जबकि उसकी पत्नी प्रीति गृहिणी है. पुलिस के अनुसार सूरज पर राजा ठाकुर की हत्या समेत अन्य कई आपराधिक मामला दर्ज था. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया सूरज राय की मौत की सूचना पर पुलिस गयी थी. लेकिन, परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel