सदर अस्पताल स्थित एमसीएच का मामला
ज्यादातर गर्भवतियों को कर दे रहे हैं रेफरमुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल स्थित एमसीएच में रेफर का खेल चल रहा है. सर्जरी से प्रसव कराने के लिए आने वाली महिलाओं को एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया जा रहा है जबकि एमसीएच में छह डॉक्टर व दो सर्जन उपलब्ध हैं. पांच महीने में 12 सर्जरी कर प्रसव कराया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर महीने दो ही सर्जरी से प्रसव कराया जा रहा हो. इधर, घटती सर्जरी से प्रसव को लेकर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने जवाब तलब किया है. कहा कि जब एमसीएच में सभी सुविधाएं हैं, तब आखिर गर्भवतियों को एसकेएमसीएच रेफर क्याें किया जा रहा है?392 को रेफर कर दिया
30 दिन में 736 गर्भवती अस्पताल में भर्ती हुईं. इनमें से 344 की ही डिलेवरी करायी गयी और 392 को रेफर कर दिया गया. इस बारे में तर्क दिया जा रहा है कि उन गर्भवतियों का समय पूरा नहीं हुआ था, ऐसे में उन्हें लौटा दिया गया. सूत्रों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर किसी गर्भवती को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते. जरा भी संदेह होने पर रेफर कर दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है