नये सिरे से जगह चिह्नित कर रेफरेंस पॉइंट का निर्माण किया जायेगा संवाददाता,मड़वन/ मुजफ्फरपुर पताही हवाई अड्डे पर नए रनवे के निर्माण को लेकर बहुप्रतीक्षित सर्वे कार्य मंगलवार को शुरू हो गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम ने हवाई अड्डे का दौरा कर विस्तृत निरीक्षण किया. इसके साथ ही लंबे समय से अटके हवाई अड्डा विस्तार परियोजना को नई गति मिलने की उम्मीद है. एसोसिएट कंसल्टेंट के टीम लीडर आर.आर. शर्मा ने पूरे रनवे क्षेत्र और हवाई अड्डे के मैदान का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने पूर्व में स्थापित किए गए एरोड्रम रेफरेंस पॉइंट की भी खोजबीन की, जिसमें कुछ हिस्से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पाए गए. टीम लीडर ने तत्काल प्रभाव से नये रेफरेंस पॉइंट स्थापित करने का निर्देश दिया. इसके तहत, पूरब दिशा की चहारदीवारी से पश्चिम दिशा की ओर 45 मीटर और रनवे के उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर 75 मीटर पर नये सिरे से जगह चिह्नित कर रेफरेंस पॉइंट का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए सीओ ममता कुमारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. आरआर शर्मा ने बताया कि यह सर्वे कार्य लगभग एक सप्ताह तक चलेगा. सर्वे पूरा होने के बाद विस्तृत मैप तैयार किया जाएगा. मैप तैयार होते ही, रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य आवश्यक भवनों के निर्माण के लिए अनुमानित लागत (एस्टीमेट) तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि टीम आसपास की इमारतों से कितने मीटर की ऊंचाई से उड़ान भरी जाएगी, इसका तकनीकी आकलन भी कर रही है. सीओ ममता कुमारी ने स्पष्ट किया कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य पूर्व में निर्धारित 121 एकड़ भूमि पर ही होगा, और इससे आसपास के स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. इस अवसर पर वरिष्ठ विश्लेषक रविंद्र सिंह, नीरज सिंह, सहायक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी प्रेम कुमार, सीआई उदय कुमार, कर्मचारी सन्नी कुमार और पुलिस टीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस सर्वे कार्य के पूरा होने के बाद पताही हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और विस्तार की दिशा में ठोस प्रगति होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है