23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: स्मार्ट शहरों में तीसरे स्थान पर फिसला मुजफ्फरपुर, राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में बिहार के चार स्मार्ट शहरों ने उल्लेखनीय सुधार किया है. गयाजी ने राष्ट्रीय स्तर पर 27वां और राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मुजफ्फरपुर की राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार हुआ.

Swachh Survekshan 2024: पहली बार रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल थीम पर आधारित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिये गये हैं. राजधानी पटना को छोड़कर बिहार के चार प्रमुख स्मार्ट शहरों मुजफ्फरपुर, गयाजी, भागलपुर और बिहार शरीफ की इस बार राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. इन चारों शहरों में गयाजी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली 27 वां स्थान और राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके बाद भागलपुर है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर 64 वां स्थान और राज्य स्तर पर तीसरा स्थान मिला है.

मुजफ्फरपुर इन चारों शहरों में तीसरे पायदान पर फिसल गया है, इसे राष्ट्रीय स्तर पर 78 वां स्थान और राज्य स्तर पर 09वां स्थान मिला है. राज्य रैंकिंग में गिरावट के बावजूद, मुजफ्फरपुर का राष्ट्रीय प्रदर्शन पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है; 2023 में इसकी राष्ट्रीय रैंक 388 थी. यह उल्लेखनीय है कि 2023 में मुजफ्फरपुर राजधानी पटना के बाद बिहार में दूसरे नंबर का शहर था. वहीं, स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ को राष्ट्रीय स्तर पर 80वां स्थान और राज्य स्तर पर 11वां स्थान मिला है.

किस वर्ष कितना था मुजफ्फरपुर की रैंकिंग

वर्ष 2017 – 304

वर्ष 2018 – 348

वर्ष 2019 – 387

वर्ष 2020 – 299

वर्ष 2021 – 250

वर्ष 2022 – 247

वर्ष 2023 – 388

संसाधनों में वृद्धि के बावजूद राज्य रैंकिंग में गिरावट पर उठे सवाल

सफाई से जुड़े संसाधनों की बात करें तो पिछले पांच-सात सालों की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले कई सालों में रैकिंग में तेजी से सुधार हुआ था. लेकिन, इस बार अचानक राज्य स्तरीय रैंकिंग में मुजफ्फरपुर का पिछड़ना निगम की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. अत्याधुनिक मशीन से लेकर डेढ़ हजार से अधिक सफाई कर्मी प्रतिदिन काम करते हैं.

साल में 50 करोड़ रुपये से अधिक की खर्च होती है. बावजूद, पिछले छह सालों की तुलना में काफी खराब रैंकिंग आया है. इससे कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गये हैं. सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग में जुटे अधिकारियों की कार्यशैली पर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ओडीएफ प्लस का मिला रेंटिंग, कचरा मुक्त नहीं है अपना शहर

स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर नगर निगम को ओडीएफ प्लस रेटिंग मिला है. कचरा मुक्त शहर के लिए शून्य स्टार मिला है. जबकि, गयाजी नगर निगम को ओडीएफ रेटिंग और कचरा मुक्त शहर के लिए 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. यह पहली बार है जब बिहार का कोई शहर 10 लाख की श्रेणी में शीर्ष 50 में गयाजी शामिल हुआ है. साथ ही, गयाजी ने राज्य में स्रोत पृथक्करण और अपशिष्ट प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी पहला स्थान प्राप्त किया है.

इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वे पर आया सबसे बड़ा अपडेट, 1990 से 1995 तक के बीच के 50 लाख से दस्तावेज इस माह के अंत तक होंगे ऑनलाइन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel