बेपटरी हुए इंतजाम, कई मुहल्लों में रहा बिजली संकट
मुजफ्फरपुर.
नया टोला फीडर की बिजली रविवार देर रात तीन बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक बाधित रही. इस लंबी कटौती से करीब 10 घंटे तक पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहा.बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह समस्या बारिश के दौरान हुई, जब दो जगहों पर इंसुलेटर फट गए और दो तीन जगह तार भी टूट गया. इस वजह से पूरी रात बिजली गुल रही.सुबह होते ही लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा, क्योंकि अधिकांश घरों में पानी की टंकी खाली हो गयी थी और मोटर नहीं चल पा रहे थे. लोग पानी के लिए बिजली आने का बेसब्री से इंतजार करते रहे.सोमवार दोपहर करीब 2 बजे मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.नया टोला फीडर से जुड़े जिन इलाकों में बिजली ठप रही, उनमें दामुचौक रोड, शिवपुरी, पंखा टोली, कलमबाग रोड, गनीपुर, चंद्रलोक चौक, छाता चौक, और यूनिवर्सिटी एरिया शामिल हैं. इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में भी कई जगह तार टूटने और ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने के कारण बिजली बंद रही.:::::::::::::::
ट्रांसफॉर्मर का पोल झुका
एसकेएमसीएच पावर स्टेशन के जीरोमाइल फीडर के तहत आने वाले शेखपुर इलाके में बिजली का खंभा (ट्रांसफॉर्मर पोल) बारिश के कारण खतरनाक तरीके से झुक गया है. इस खंभे पर लगे हाईटेंशन तार भी नीचे आ गए हैं, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका है. स्थानीय लोग इस झुके हुए पोल को लेकर चिंतित हैं और सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है