दीपक-16
मुजफ्फरपुर.
अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी व बिहार सिविल सोसाइटी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हाजीपुर स्थित रेल निकेतन में उपमहाप्रबंधक अभिषेक कुमार व सोनपुर स्थित मंडल रेल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण से मिलकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तोड़े गये दो मंदिरों को उसी स्थान पर पुनर्निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा. आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि आश्वस्त किया गया है कि अविलंब मंदिर नवनिर्माण के संदर्भ में निर्देश पत्र जारी किया जायेगा. यदि 15 दिनों के अंदर रेल प्रशासन द्वारा मंदिर नवनिर्माण पर ठोस करवाई नहीं की जाती है तो हमारा अगला पड़ाव दिल्ली होगा. मौके पर धर्मेंद्र कुमार, मनोहर शाह, राम सकल साहनी व डॉ देवचंद तिवारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है