27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची पुनरीक्षण : प्रतिदिन न्यूनतम 20,000 फॉर्म अपलोडिंग का टास्क

Task of uploading 20,000 forms

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को फील्ड विजिट कर बूथ लेवल ऑफिसर्स द्वारा फॉर्म के वितरण, संग्रहण और अपलोडिंग का नियमित निरीक्षण, निगरानी और रिपोर्टिंग करने का टास्क दिया है.डीएम ने साफ तौर पर कहा है कि 9 जुलाई तक सभी बीएलओ से फॉर्म का संग्रहण कर मिशन मोड में शत प्रतिशत फॉर्म अपलोड की चेतावनी दी कि यदि लक्ष्य पूरा नहीं होता है, तो संबंधित बीएलओ के दोहरे दायित्व (मूल कार्य के अतिरिक्त गहन पुनरीक्षण कार्य) की खबर ली जाएगी.

प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर होगी निगरानी

संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रखंडवार गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण और अपलोडिंग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. डीएम ने निर्देश दिया कि बीएलओ प्रथम पाली में अपने-अपने बूथ पर फॉर्म के वितरण और संग्रहण का कार्य करें, और द्वितीय पाली में प्रखंड मुख्यालय जाकर भरे हुए प्रपत्र का अपलोडिंग करें. यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर और मिशन मोड में पूरा करना है.

घर-घर चिपकेगा स्टीकर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में बैठने की व्यवस्था और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वोटर के घर स्टीकर चिपकेगा. इससे पता चले कि उक्त घर के वोटर का सत्यापन किया जा चुका है. आवश्यकतानुसार किसान सलाहकार, विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि की अतिरिक्त कर्मी के रूप में प्रतिनियुक्ति करने के भी निर्देश दिये गये हैं.

20,000 फॉर्म अपलोडिंग का लक्ष्य

इस अभियान को सफल बनाने के लिए, नतम 20,000 फॉर्म अपलोडिंग का टास्क दिया गया है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel