मुजफ्फरपुर . शहर के भगवानपुर इलाके के एक बड़े शिक्षक का यूट्यूब पेज व इमेल आइडी हैक हो गया है. इस वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रहा है. घटना के बाबत पीड़ित शिक्षक ने यूट्यूब पेज रिकवर करने को लेकर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर लिखित शिकायत दी है. शिक्षक का कहना है यूट्यूब पेज की मदद से वह बच्चों की पढ़ाई करवाता था वह हैक कर लिया गया है. साथ ही उनका इमेल आइडी भी किसी ने हैक कर लिया है. इस वजह से वह बच्चों को ऑनलाइन नहीं पढ़ा पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है