फोटो-15 26 को होगी रवाना वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रथम राज्यस्तरीय जूनियर लगोरी (पिट्ठू) अंडर-19 (बालक) प्रतियोगिता बेगूसराय में होगी. भाग लेने वाली मुजफ्फरपुर अंडर-19 की टीम का चयन किलकारी जिला स्कूल के मैदान पर हुआ. इसमें विभिन्न स्कूलों के 30 बच्चों ने भाग लिया व 12 बच्चों का चयन किया गया. इसमें अर्जुन, रोहन, रौनक राज सिंह, सिद्धार्थ राज, अतिक्ष शर्मा, अनमोल, स्वीकृत राज, मयंकश्री, शिवम, गगनदीप, मोहित केसरी, अनिकेत शामिल है. इसके चयन में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक किलकारी पूनम, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा रानी, जिला लगोरी संघ के संयोजक उत्पल रंजन, संदीप, संजीव सोनू, धीरज भारद्वाज, प्रशिक्षक किलकारी खेल प्रशिक्षक विकास सिंह व मैनेजर नुन्दन सिंह होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है