प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर में गुरुवार को बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान एक किशोर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसका शव नदी से निकाला. मृतक की पहचान रोशी गांव के मुंद्रिका प्रसाद यादव के पुत्र प्रियांशु देव के रूप में हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रियांशु गुरुवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था. वह स्कूल नहीं जाकर दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में नहाने चला गया. जब वह गहरे पानी में डूबने लगा, तो दोस्तों ने शोर मचाया और गांव में लोगों को सूचना दी. जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को नदी से निकाला गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि डूबने से किशोर की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है