टेलीमेडिसिन से घर बैठे मिलेगा विशेषज्ञ डॉक्टरों का इलाज सदर अस्पताल से जुड़ेंगे पीएचसी और सीएचसी, मॉडल अस्पताल में बना विशेष केंद्र इ-संजीवनी ऐप के जरिए मरीज ले सकेंगे परामर्श, दूर-दराज के लोगों को मिलेगा फायदा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के मरीजों को अब बेहतर इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल में आज से टेलीमेडिसिन सेवा शुरू कर दी है. इस पहल से विशेषज्ञ डॉक्टर दूर से ही, फोन के माध्यम से मरीजों का इलाज कर सकेंगे. यह मुजफ्फरपुर का पहला सदर अस्पताल है जो टेलीमेडिसिन सुविधा से जुड़ गया है. टेलीमेडिसिन सेवाओं के लिए मॉडल अस्पताल में एक अलग केंद्र बनाया गया है, जिसमें दो चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है. इन सेवाओं में विशेष ओपीडी के समय मरीजों को परामर्श दिया जाएगा. इस सेवा के शुरू होने से दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसमें सामान्य चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और चेस्ट फिजीशियन से परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसे काम करेगी टेलीमेडिसिन सेवा टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लेने के लिए संबंधित पीएचसी, सीएचसी और एपीएचसी के एएनएम व डॉक्टरों के मोबाइल में ई-संजीवनी ऐप डाउनलोड किया जाएगा. यदि मरीज के इलाज में कोई समस्या आती है, तो वे अपने मोबाइल पर ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से मरीज को टेलीमेडिसिन से जोड़ेंगे, और सदर अस्पताल में बैठे चिकित्सक उनका इलाज करेंगे. टेलीमेडिसिन सेवा की कार्यप्रणाली: मरीज लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से अपने लक्षण सीधे डॉक्टर को दिखा सकेंगे. मरीज की मेडिकल हिस्ट्री और तस्वीरें भेजकर भी परामर्श लिया जा सकेगा. जांच रिपोर्ट और एक्स-रे जैसे दस्तावेज भेजकर बीमारी के उपचार और सलाह पर चर्चा की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है