::: स्टेशन रोड, मोतीझील, कल्याणी चौक, हरिसभा-पानी टंकी एवं हाथी चाैक से खादी भंडार चौक तक चला अभियान
::: अतिक्रमण हटाओ अभियान का प्रभारी बने अरुण सिंह, दिखे एक्शन में
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लंबे समय के बाद मुजफ्फरपुर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है. शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने हाथी चौक से खादी भंडार चौक और पानी टंकी चौक से हरिसभा कल्याणी चौक तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान बुलडोजर का इस्तेमाल कर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया. इस अभियान का प्रभार अरुण सिंह को सौंपा गया है, और उनके नेतृत्व में टीम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. नगर निगम की इस कार्रवाई से शहर में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. उम्मीद की जा रही है कि इससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और फुटपाथों पर राहगीरों को चलने में आसानी होगी. अभी शहर के चौक-चौराहें से लेकर सड़क तक पर सुबह से शाम तक फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहता है. कंपनीबाग, पानी टंकी चौक, स्टेशन रोड की स्थिति तो काफी खराब हो गयी है. दोनों तरफ से अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई संकीर्ण हो गयी है. अघोरिया बाजार से सादपुरा नीम चौक तक तो गाड़ियां चींटी की तरह खिसकती रहती है. सब्जी मंडी की बजाय सड़क पर ही मछली व सब्जी की दुकानें सजी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है