: सदर थाना के खबड़ा में रेलवे ट्रैक से सटे मकान की घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे ट्रैक से सटे मकानों की खिड़की उखाड़ कर चोरी करने वाला गिरोह जिला पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा रेलवे गुमटी -06 के समीप की रहने वाली तुषारिका सिंह के घर में दो माह के अंदर में दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने पहली बार बीते 13 मई को बंद मकान की खिड़की उखाड़ कर 50 हजार नकदी व साढ़े नौ लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया. इस मामले में पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया था कि बीते 13 मई को उनके पति की मृत्यु हो गयी थी. वह अपने मकान में ताला लगाकर बेगूसराय जिला तेघरा हसनपुर गयी थी. इसी दौरान चोरों ने उनके मकान से 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. इसके बाद अब दूसरी घटना बीते 24 जुलाई को हुई है. रात में चोर रेलवे ट्रैक से सटे उनके फ्लैट की खिड़की को तोड़कर कमरे के अंदर में दाखिल हुए. 15 हजार नकदी समेत ढाई लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. रेलवे ट्रैक से सटे मकानों में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं. हिस्ट्रीशीटर चोरों की थाना स्तर पर निगरानी नहीं होने से वे लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है