24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूढ़ी गंडक में डूबे बच्चे का मिला शव, परिजनों में कोहराम

बूढ़ी गंडक में डूबे बच्चे का मिला शव, परिजनों में कोहराम

प्रतिनिधि, कांटी प्रखंड अंतर्गत दादर कोल्हुआ पंचायत स्थित संगम घाट पर बूढ़ी गंडक में सोमवार को डूबे 10 वर्षीय बालक का शव एनडीआरएफ टीम ने लगभग 30 घंटों के प्रयास के बाद ढूंढ निकाला. मृतक की पहचान माधोपुर मिठनसराय निवासी उप सरपंच बिनोद राम के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. विधायक सह पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह से ही दुर्घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने सीओ रिशिका को भी सूचना दी. विदित हो कि शिवम सोमवारी के कारण सुबह में अपने दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने पहुंचा था. काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजन शिवम की खोजबीन करने लगे. उसी दौरान संगम घाट पर डूबने की बात परिजन को पता चली. परिजन और स्थानीय लोग रोते चिल्लाते संगम घाट पहुंचे. स्थानीय गोताखोर और मछुआरों ने काफी देर तक शिवम को नदी में खोजने की कोशिश की. एनडीआरएफ की टीम ने लगभग 30 घंटे की मशक्कत के बाद शिवम के शव को साढ़े तीन किमी की दूरी पर दादर पुल के पास से बरामद किया. घटनास्थल पर परिजनों के चित्कार से सभी के आंखों में आंसू आ गये. विधायक इसराइल मंसूरी ने पीड़ित परिजन को संभालते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. सीओ रिशिका को यथाशीघ्र पीड़ित परिजन की सहायता देने का निर्देश दिया. सीओ रिशिका ने बताया कि उनके स्तर से हरसंभव सहयोग यथाशीघ्र किया जाएगा. बागमती नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद औराई. थाना क्षेत्र के बागमती नदी की दक्षिणी धारा में चैनपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक अज्ञात शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है. दारोगा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शव कहीं से पानी में बह कर आ गया है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel