– शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा और योग्यता के सत्यापन के बाद विश्वविद्यालय को सौंपी 117 पेज की रिपोर्ट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तहत आने वाले प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज बैरगनिया सीतामढ़ी के तदर्थ समिति के सचिव डॉ राजीव कुमार ने त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने कुलपति को दिये गये इस्तीफा में कहा है कि उन्हें संबंधित कॉलेज के शिक्षक और कर्मचरियों की सेवा और योग्यता के सत्यापन का जिम्मा दिया गया था. इस कार्य को उन्होंने पूरा कर लिया है. इसके बाद उन्होंने 25 जुलाई को दोपहर में त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने बताया कि 117 पेज की रिपोर्ट में 41 इंक्लोजर लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है