23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो छत से कूद गया अपराधी, खदेड़ कर दबोचा गया

The criminal jumped from the roof, was chased and caught

छत से कूदकर भाग रहा शातिर अपराधी देसी पिस्टल के साथ दबोचा गया, दो साथी भी गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास में हुई कार्रवाई, चोरी के मोबाइल भी बरामद

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मझौली धर्मदास मोहल्ले में पुलिस को देख एक शातिर अपराधी मो. परवेज अंसारी छत से कूद गया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गई हैं. इस कार्रवाई में उसके दो और साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दरअसल, सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का एक अप्राथमिकी अभियुक्त रंजन कुमार मझौली धर्मदास स्थित अपने घर पर आया है. सूचना के बाद पुलिस ने उसके घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और रंजन को पकड़ लिया. पूछताछ में रंजन ने खुलासा किया कि उसने बीते माह रामदयालु महादेव नगर स्थित अखिलेश कुमार के घर से दो मोबाइल चोरी किए थे. इनमें से एक मोबाइल उसने मझौली धर्मदास के मो. शाहनवाज को ₹2500 में बेचा था, जबकि दूसरा मोबाइल मो. परवेज को ₹2000 में. दोनों मोबाइल उन्हीं के पास होने की जानकारी भी रंजन ने दी. इसके बाद, रंजन की निशानदेही पर मो. शाहनवाज के घर पर छापेमारी की गई, तो वह फरार मिला. हालांकि, तलाशी के दौरान चोरी का एक मोबाइल बरामद कर लिया गया. फिर रंजन की निशानदेही पर ही मो. परवेज के घर छापा मारा गया. इस दौरान मो. परवेज पुलिस को आता देखकर अपनी छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुईं. चोरी के मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर परवेज ने बताया कि रंजन से खरीदा गया ₹2000 वाला मोबाइल उसने मो. सनाउल को ₹3000 में बेच दिया है. परवेज की निशानदेही पर पुलिस ने सनाउल के घर पर भी छापेमारी कर उसे पकड़ लिया और उसके पास से चोरी का एक और मोबाइल बरामद किया. इसके बाद तीनों आरोपियों—रंजन कुमार, मो. परवेज अंसारी और मो. सनाउल—को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई. सदर थानेदार ने बताया कि इस मामले में बीते माह रामदयालु महादेव नगर के रहने वाले अखिलेश कुमार ने दो मोबाइल चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसी मामले की जांच के दौरान इन तीनों आरोपियों को पकड़ा गया है. इस संबंध में दारोगा रामनारायण सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel