::: पहले 28 अप्रैल तक थी निर्धारित, अधिकतर अधिकारी रिपोर्ट देने में हो गये थे पीछे, इस बार पालन न करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर विकास एवं आवास विभाग ने बिहार नगरपालिका सेवा के अधिकारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु स्पैरो (स्मार्ट परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिकॉर्डिंग ऑनलाइन विंडो) सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन ई-पीएआर (प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट) के स्व-मूल्यांकन को जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले स्व-मूल्यांकन को भरकर रिपोर्टिंग अधिकारी को ऑनलाइन अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल निर्धारित की गई थी, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. अब बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 02 जुलाई को हुई समीक्षा बैठक के बाद स्व-मूल्यांकन को ऑनलाइन जमा करने की नई अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि अधिकारी 31 जुलाई तक इस आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. सरकार के अवर सचिव राजीव रंजन तिवारी ने इसको लेकर आदेश सभी नगर निकायों के नाम जारी कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है