पटना में आयोजित प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण, 19 रजत और 17 कांस्य किया हासिल
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला एथलेटिक्स टीम ने 10 से 13 जुलाई तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 91वीं बिहार जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. मुजफ्फरपुर की 63 सदस्यीय टीम ने 46 पदक (10 स्वर्ण, 19 रजत और 17 कांस्य) जीत कर सूबे में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह पिछले राज्य चैंपियनशिप में जीते गए 33 पदकों की तुलना में 39 फीसदी अधिक है. मुजफ्फरपुर ने अंडर-20 बॉयज और अंडर-23 बॉयज आयु वर्ग में टीम चैंपियनशिप जीता, जबकि अंडर-20 गर्ल्स, अंडर-23 गर्ल्स और पुरुष वर्ग में उप विजेता रहे. इसके अतिरिक्त 11 खिलाड़ियों ने चौथा स्थान प्राप्त किया, जो बहुत कम अंतर से पदक से चूके. टीम को तैयार करने में प्रशिक्षक चंद्रभूषण कुमार, संतोष कुमार व अभिजीत आनंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही. चयन समिति अध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम चयन का कार्य भी सराहनीय रहा. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल थे, जो बेहद साधारण व आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव और अंतरराष्ट्रीय एथलीट मृत्युंजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा व योग संस्थान के अध्यक्ष डॉ संजय सिन्हा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही संदीप कुमार सिंह, शरद कुमार झा, संजीत कुमार ओझा, मो शमशाद और अनिल कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण की मांग दोहरायी.0डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है