सावन की शुरुआत में 10 दिन शेष गरीबनाथ मंदिर प्रबंधन ने की तैयारी, मंदिर से रोज होगा फूल का उठाव उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस बार सावन में बाबा गरीबनाथ पर चढ़े फूल और बेलपत्र को गरीबनाथ मंदिर न्याय की दादर स्थित जमीन पर डंप किया जायेगा. मंदिर से रोज गाड़ियों से फूल और बेलपत्र लोड होकर दादर जायेगा. मंदिर की ओर से इसकी व्यवस्था की गयी है, जिससे सावन के मौके पर मंदिर में सफाई बनी रहे और भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. पहले पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय और गरीबनाथ मंदिर में करार हुआ था, जिसके तहत मंदर में चढ़े फूल और बेलपत्र से खाद बनाया जाता था, लेकिन कृषि विश्वविद्यालय से करार खत्म होने के बाद फूल और बेलपत्र को डंप करने में समस्या हो गयी. इसे देखते हुये गरीबनाथ मंदिर प्रबंधन ने न्यास की जमीन पर ही फूल और बेलपत्र डंप करने का फैसला लिया है. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि गरीबनाथ मंदिर से सावन में रोज बाबा को चढ़े हुये फूल, बेलपत्र सहित अन्य सामग्रियों को गाड़ियों से दादर भेजा जायेगा. वहां न्यास की जमीन पर उसे डंप किया जायेगा. इससे यहां आने वाले भक्तों और कांवरियों को सुविधा हाेगी. अरघा से बाबा पर जल भी ठीक तरह से अर्पित हो, इसके लिये भी व्यवस्था की गयी है. बाबा पर जल ठीक तरह से चढ़े, इसके लिये स्वयंसेवकों को भी तैनात किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है