सीओ और जिला प्रशासन से अविलंब बांध की मरम्मत करवाने की मांग बंदरा़ विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि श्याम किशोर ने शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी के बाएं तटबंध का मुआयना किया. इस दौरान बड़गांव से तेपरी तक कई जगहों पर बांध की जर्जर स्थिति देख चिंता व्यक्त करते हुए इसे अविलंब दुरुस्त करवाने की मांग की. बताया कि बड़गांव पंचायत के जरंगी से लेकर तेपरी पंचायत के अंतिम छोड़ शंकरपुर सकरी तक कई जगहों पर बांध की स्थिति बहुत ही खराब है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति जरंगी, बड़गांव, सिमरा, रामपुरमहिनाथ, पिरापुर और पियर में है. यदि समय रहते इन जगहों पर बांध को दुरुस्त नहीं किया गया तो बाढ़ के समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सीओ और जिला प्रशासन से भी अविलंब मरम्मत करवाने की मांग की़ कहा कि बांध की जर्जर स्थिति और लोगों की होने वाली परेशानियों की रिपोर्ट एमएलसी को दी जायेगी, ताकि समय रहते बांध को दुरुस्त किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है