मुजफ्फरपुर. ऑटो रिक्शा एवं इ रिक्शा कर्मचारी संघ सकरी मोड़ के समीप कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया. संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू व महासचिव मोहम्मद इलियास इलू के नेतृत्व में शिविर लगाया गया. उद्घाटन कांटी विधायक इसरायल मंसूरी ने किया. यहां केजरीवाल अस्पताल से मुकुंद कुमार के नेतृत्व मे कांवरियों को दवा भी दी गयी. बैरिया स्पॉटिंग फुटबॉल क्लब के सचिव राकेश पासवान ने भी सेवा दी. यहां कांवरियों के लिये चाय, बिस्कुट, पानी, भोजन और आराम की व्यवस्था थी. गर्म पानी की भी व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर कांवरिया सेवा शिविर के अध्यक्ष संजय राय, संगठन मंत्री बबलू पासवान, सचिव मोनू यादव, उपाध्यक्ष चंदन राय, पंकज राय, कृष्ण मुरारी, सुभाष झा, मंगल कुरैशी, अनिल कुमार, महिला चालक चांदनी देवी, मंजू देवी, रही परवीन, महिला नेत्री कामिनी कुमारी, नमिता सिंह, संजय केजरीवाल, डॉ संतोष कुमार, मुखिया इनायत अली, अनय राज, संघ संरक्षक शंभुनाथ चौबे, जी पप्पू झा मोहम्मद सज्जाद, सुभाष चंद्र मिश्रा, शिवहर प्रत्यासी, राजद सुधांशु कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में आकर अपनी भागीदारी दी. इस मौके पर डॉ संतोष कुमार, इनायत अली, अनय राज, संघ संरक्षक शंभूनाथ चौबे, पप्पू झा, मो सज्जाद, सुभाष चंद्र मिश्रा, सुधांशु कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. फोटो – दीपक – 57
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है