वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिकंदरपुर लेक फ्रंट का चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के बीच हाल ही में लगाये गये सजावटी फव्वारे की विद्युत वायरिंग चोरी हो गयी है. निर्माण एजेंसी ने स्थानीय थाने को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. यह पहली बार नहीं है जब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाये गये उपकरणों की चोरी हुई है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे न केवल परियोजनाओं की प्रगति बाधित होती है, बल्कि नागरिकों को भी इन सुविधाओं का समय पर समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वायरिंग की मरम्मत शीघ्र कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है