श्रावणी मेले के उद्घाटन के दिन 13 जुलाई को होगा लोकार्पण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बाबा गरीबनाथ धाम की स्मारिक शिवम सुंदरम का लोकार्पण श्रावणी मेले के उद्घाटन के दिन 13 जुलाई को डीएन स्कूल में किया जायेगा. मुख्य अतिथि के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी और मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण करेंगे. इस बार की स्मारिक में शहर के महालक्ष्मी मंदिर के इतिहास के साथ शिव महिमा की चर्चा है. शहर व बाहर के साहित्यकारों और आचार्यों ने शिव भक्ति की महिमा का विस्तृण वर्णन किया है. स्मारिक के संपादक गोपाल फलक ने बताया कि स्मारिका में शिव भक्ति के विभिन्न आयाम पर आलेख प्रकाशित की गयी है. शिव भक्ति पर केंद्रित कई कवितायें भी स्मारिका में शामिल है. स्मारिक के संपादन सहयोग में अखिलेश्वर शुक्ला और डॉ सुरेंद्र कुमार हैं. पहले इस स्माारिका का नाम गरिमा था. जिसे 2012 में शिवम सुंदरम किया गया. कुछ वर्षों तक स्मारिक का प्रकाशन नहीं हो पाया़. अब यह नियमित रूप से सावन में प्रकाशित हो रहा है. इसके लोकार्पण के बाद इसे विदवानों और साहित्यकारों को भेंट किया जायेगा. गोपाल फलक ने बताया कि स्मारिका मंदिर प्रबंधन की ओर से हर वर्ष प्रकाशित की जा रही है. आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को निरंतर गतिमान रखने में यह सहायक हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है