मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 15 अगस्त को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में कटरा प्रखंड की जजुआर मध्य पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह मुजफ्फरपुर ज़िले के लिए एक गौरव का क्षण होगा. श्री ठाकुर के साथ राज्य के नौ अन्य मुखिया भी इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुने गये हैं. पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक प्रशांत कुमार सीएच ने इस संबंध में मुजफ्फरपुर, नालंदा, जहानाबाद, समस्तीपुर, पटना, रोहतास, मधेपुरा, बक्सर और गया ज़िलों के जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. इन सभी चयनित मुखिया के साथ उनके जीवनसाथी (पत्नी या पति) भी नई दिल्ली जायेंगे. यह दल 13 अगस्त को पटना जंक्शन से नयी दिल्ली के लिए रवाना होगा और 16 अगस्त को वहां से लौटेगा. पंचायती राज विभाग द्वारा इस यात्रा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि सभी मुखिया और उनके साथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. जजुआर मध्य के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने की जानकारी मिल गयी है. उन्होंने कहा, यह मेरे लिए और मेरी पंचायत के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर मेरा चयन विशेष अतिथि के रूप में हुआ है. श्री ठाकुर ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उन्हें देश के विभिन्न जिलों के अन्य मुखियाओं और जनप्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिलेगा. इससे उन्हें नयी-नयी चीजें जानने और सीखने को मिलेंगी, जो निश्चित रूप से उनकी पंचायत के विकास में सहायक होंगी. यह पहल पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है