बंदरा़ बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा-ढोली घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर बुधवार से रतवारा में शुरू आमरण अनशन तीसरे दिन शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया. एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी की पहल पर डीम द्वारा निर्माण कार्य होने का भरोसा मिलने एवं एसडीएम पूर्वी द्वारा निर्माण संबंधित आश्वासन मिलने के बाद अनशनकारियों ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की. उसके बाद एमएलसी श्री ब्रजवासी व एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. एमएलसी ने कहा कि उक्त पुल निर्माण को लेकर हमलोग हरसंभव पहल करेंगे. मांग पूरा नहीं होने पर अगली बार हमलोग भी आपके साथ अनशन पर बैठेंगे. उसके बाद एमएलसी ने अनशनकारियों को डीएम से बात करायी. साथ ही पुल निर्माण की स्वीकृति की प्रक्रिया को लेकर अनशनकारी का प्रतिनिधिमंडल डीएम के पास गया, जहां पर डीएम को अपना मांग पत्र सौंपा. अनशन पर महेशपुर के श्यामकिशोर, मेघ रतवारा के अवधेश कुशवाहा, अमरेश कुमार, मतलुपुर के सीताराम प्रसाद, आलोक पाठक, रामपुर दयाल के कृष्णमोहन कन्हैया, उमेश झा और सुंदरपुर रतवारा के पवन ठाकुर बैठे थे. मौके पर बीडीओ आमना वसी, सीओ अंकुर राय, युवा नेत्री कोमल सिंह, रतवारा के मुखिया प्रतिनिधि मधुकर प्रसाद, मुन्नी बैंगरी के मुखिया दीपक कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, बैद्यनाथ पाठक, रजनीश कुमार राजन, देवेश कुमार, पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है