23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसफॉर्मर के तीनों फेज पर लोड होगा बराबर, फ्यूज उड़ने की समस्या होगी कम

ट्रांसफॉर्मर के तीनों फेज पर लोड होगा बराबर, फ्यूज उड़ने की समस्या होगी कम

: अधीक्षण अभियंता ने ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर को चिह्नित कर कार्रवाई का दिया निर्देश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी में लोड बढ़ने से डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के बहुत फॉल्ट हो रहे है. वहीं वहां अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए बिजली कंपनी को जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में फिलहाल ट्रांसफॉर्मर से निकलने वाले तीनों फेज के लोड को बराबर किया जा रहा है. ताकि फ्यूज उड़ने की संख्या कम हो, ट्रांसफॉर्मर जलने से बचा रहे और उपभोक्ताओं को पावर की सप्लाई हो सके. इसको लेकर अधीक्षण अभियंता अजय रत्नाकर ने सर्किल अंर्तगत सभी सेक्शन के जेई को अपने क्षेत्र के ट्रांसफॉर्मर के तीनों फेज का लोड बांटने को कहा है. जिन जगहों पर ट्रांसफॉर्मर के अधिक फ्यूज कॉल की शिकायत आ रही थी. उनकी जांच करायी गयी तो पता चला कि एक ट्रांसफाॅर्मर में तीन फेज निकलते हैं जिसमें एक या दो फेज पर अधिक लोड है. वहीं एक फेज में लोड कम है. इसको लेकर ओवरलोड फेज से कनेक्शन कम लोड वाले फेज में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. इससे काफी हद तक फ्यूज की शिकायत कमी है. सभी जेई को अपने अपने क्षेत्र में ऐसे जगह को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा गया है. गर्मी को लेकर फॉल्ट संबंधित शिकायत मिलने पर फौरन कार्रवाई के निर्देश दिये गये है. दो से तीन दिन में शिकायत को लेकर एक व्हाटस नंबर जारी किया जायेगा. जिस पर उपभोक्ता अपने लोकेशन बताते हुए शिकायत मैसेज के माध्यम से शिकायत करेंगे. इस नंबर पर कॉलिंग की सुविधा नहीं रहेगी. उस नंबर में सभी अभियंता जुड़े रहेंगे जो शिकायत मिलने पर फॉल्ट दुरुस्त करने को लेकर तेजी से कार्रवाई करेंगे.

नहीं थम रही बिजली की आवाजाही

बिजली की आवाजाही कमने का नाम नहीं ले रही है. शाम पांच बजे से देर रात 2 बजे तक यह आवाजाही लगी रहती है. इस भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही से उपभोक्ता परेशान हैं. घर में एसी लगाने के बावजूद उन्हें राहत नहीं है. यह शिकायत किसी खास इलाके की नहीं, बल्कि चारों ओर की है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि रात में फॉल्ट होने पर जेई फोन नहीं उठाते हैं, जब वह कंपनी के शिकायत नंबर पर फोन करते हैं तो हमेशा व्यस्त बताता है. ऐसे में वह करें तो क्या करें. ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी खराब है. जिले में चारों ओर ग्रामीण इलाकों में रोज आधा दर्जन से अधिक जगहों पर ग्रामीण उपभोक्ता प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं. छोटे मोटे फॉल्ट को दुरुस्त करने में घंटों समय लग रहा है. बिजली की खपत भी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिले में बिजली खपत एवरेज 350 मेगावाट के आसपास है. कभी 5 से 8 मेगावाट अधिक तो कभी कम रहता है. रविवार को थोड़ी सी हवा चलने से गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली तो हवा चलने के कारण बिजली की ट्रिपिंग बहुत बढ़ गयी.

उपभोक्ता यहां करें शिकायत

माड़ीपुर ऑफिस 0621-2210001, 2, 3, 4 तक- 9264456401, 9264456432—————————————————-सर्किल ऑफिस- 9264456400®पूर्वी डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel