-रोज 20 लाख की साड़ी व पांच लाख की लहठी का कारोबार
दीपक 13उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शिव की भक्ति व प्रकृति के प्रेम का प्रतीक सावन में हरी साड़ियों व हरी लहठी धूम मचा रही है. महिलाओं में इन दिनों इन चीजों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसका असर शहर के बाजार पर दिख रहा है. होलसेल से लेकर खुदरा बाजार तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. सूतापट्टी के होलसेल कपड़ा मंडी में हरी साड़ियों का होलसेल के अलावा खुदरा कारोबार भी हो रहा है तो वहीं इस्लामपुर के लहठी मंडी में भी स्थानीय ग्राहकों के अलावा बाहर के व्यापारी पहुंच रहे हैं.रोज का कारोबार 20 लाख रुपये का
कपड़ा मंडी के दुकानदारों की मानें तो हरे रंग की साड़ियों का रोज का कारोबार करीब 20 लाख का है. वहीं, इस्लामपुर मंडी से भी रोज पांच लाख की लहठी बिक रही है. दोनों जिसों की खरीदारी से बाजार में रौनक है. साड़ी विक्रेता मुकेश रूंगटा ने बताया कि हरे रंग की सिंथेटिक, लीलेन, कॉटन, सिल्क और तांती साड़ियों की जबरदस्त डिमांड है. दो सौ से दो हजार तक की साड़ियों की अच्छी बिक्री हो रही है. इस्लामपुर लहठी मंडी के दुकानदार मो आजाद ने बताया कि सावन के पहले से ही होलसेल मंडी से हरे रंग की लहठी की खरीदारी हो रही थी. हरे रंग की लहठी की कई वेराइटी आउट ऑफ स्टॉक हो गयी है. कारीगर दिन-रात लहठी बना रहे हैं, लेकिन मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बाजार में 70 से 200 रुपये तक की लहठी की अच्छी डिमांड है. दुकानदारों का कहना है कि सावन में हरी लहठी और साड़ी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. परंपरा के साथ अब यह फैशन में शामिल हो गया है. सावन मिलन समारोह सहित पार्टियों में भी हरे रंग का परिधान पहनने का प्रचलन बढ़ा है.ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बढ़ी डिमांड
सावन में हरे रंग के उत्पादों की बिक्री में लगातार इजाफा हुआ है. अब स्थानीय बाजार के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी हरे रंग की साड़ी व लहठी की अच्छी बिक्री हो रही है. महिलायें ऑनलाइन बाजार से साड़ी व लहठी के अलावा हरे रंग की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मंगा रही है. बढ़ती मांग को देखते हुए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन चीजों की बिक्री पर विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है. ::::::::::::::::
सावन में हरे रंग की लहठी व साड़ी का क्रेज काफी है. इससे कपड़ा व लहठी मंडी के कारोबार में तेजी आयी है. बिक्री से दुकानदार उत्साहित है. बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. पूरे महीने दोनों सेक्टरों का बाजार अच्छा रहेगा.– प्रमोद कुमार जाजोदिया, महामंत्री, चैंबर ऑफ कॉमर्सB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है