: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक की घटना : पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा : मृतका की मां ने हत्या करने का लगाया आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर रोड में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता रुखसार उर्फ महक खातून (23) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. मृतका का पति मो. सोहेब बाइक मैकेनिक का काम करता है. पुलिस के सामने मायके व ससुराल वालों के बीच में भिड़ंत हो गयी. बाद में पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृत महिला के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. मायके वाले ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी हो कि चंदवारा छींट भगवतीपुर की रहने वाली रुखसार खातून की शादी दो साल पूर्व स्पीकर चौक के मो. सोहेब से हुई थी. स्थानीय लोगों की माने तो बुधवार की शाम पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. मृतका की मां जूही खातून का आरोप है रात में 11 बजे दामाद फोन किया कि उसकी बेटी लड़ाई कर रही है. मुंह लगा रही है उसको आप ले जाइए. कुछ देर बाद फोन आया कि उसकी तबीयत बहुत खराब है. हॉस्पिटल में पहुंचे . इधर, मोहल्ले में चर्चा है कि रूखसार के सिर में चोट लगने के बाद उसको ससुराल वाले उठा कर माड़ीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसे डॉक्टर ने मृत बता दिया था. इसकी खबर सुनते ही मायके वाले भी वहां पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच बातचीत हुई. ससुराल वाले चाह रहे थे कि आपसी समझौता कर मामला को दबा दिया जाए. हालांकि बात नही बनने पर गुरुवार की सुबह मायके वाले इसकी शिकायत लेकर काजीमोहम्मदपुर थाने पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद भी मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक हंगामा किया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक भी हुई. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया. नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मायके वालों को आवेदन देने के लिए बोला गया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है