उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भाग लेकर नेपाल लौटने के क्रम में रविवार को नेपाल सरकार की पूर्व मंत्री व जनकपुर से संघीय सांसद अनीता साह, मधेश प्रदेश की सांसद किरण साह, शंभु साह व संघीय सांसद प्रतिनिधि संजय साह महापौर निर्मला साहू के आवास पर पहुंचे. यहां निर्मला देवी साहू ने अपने प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्था प्रयास एक सोच के सदस्यों बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर के साथ अतिथियों को अंग वस्त्र बाबा गरीबनाथ धाम का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. नेपाल की संघीय सांसद अनीता साह ने भारत-नेपाल संबंधों को लेकर कहा कि भारत और नेपाल का रिश्ता सदियों पुराना है, यह बेटी-रोटी का संबंध है. हम सभी एक ही कुल और विचारधारा के लोग हैं. कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू ने कहा कि भारत और नेपाल के लोग एक परिवार की तरह रहते आये हैं और दोनों देशों के बीच संबंधों में आत्मीयता और सांस्कृतिक एकता है. इस अवसर पर प्रो महेंद्र प्रसाद, डॉ राजकिशोर प्रसाद, शशिभूषण कुमार, रंजीत कुमार साहू, विनोद शाह, सत्यनारायण साह, अंबेकेश्वर कुमार, राजीव रंजन, शंकर साह, अंकित गुप्ता, पंकज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है