वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्व मध्य रेल ने उत्तर बिहार में रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, दरभंगा-सीतामढ़ी और समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंडों पर स्थित प्रमुख पुलों के पाथ-वे की मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू होगा. इस रखरखाव कार्य पर 87.57 लाख खर्च किए जाएंगे. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इन रेल खंडों पर स्थित कई बड़े पुलों के फुटपाथ की मरम्मत की सख्त आवश्यकता थी, ताकि ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को सुनिश्चित किया जा सके. पूर्व मध्य रेल ने इस कार्य के लिए ई-निविदा जारी कर दी है. इसके अतिरिक्त, रेलवे के विभिन्न खंडों में रखरखाव और विकास कार्यों के लिए भी कई अन्य निविदाएं जारी की गई हैं. इच्छुक ठेकेदार और एजेंसियां इन सभी निविदाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी पूर्व मध्य रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है