दीपक 21
मुजफ्फरपुर.
पुलिस प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एएसपी सुरेश कुमार, पुलिस पदाधिकारियों की टीम के साथ सर्राफा बाजार पहुंचे. यहां कई दुकानों में जाकर व्यवसायियों से बात की. व्यवसायियों ने सुरक्षा को लेकर सर्राफा बाजार में सीसीटीवी लगाने व बाजार में अलार्म लगाने को कहा. एएसपी ने सभी व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि पुलिस सुरक्षा को लेकर गंभीर है. श्रावणी मेले के बाद व्यवसायियों के साथ सामूहिक बैठक करेंगे. एएसपी के साथ नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार, सर्राफा संघ के अध्यक्ष विश्वजीत, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, आशीष रंजन, संजय कुमार, प्रीतम, सुबोध गुप्ता सहित सर्राफा संघ से जुड़े अन्य दुकानदार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है