24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लेटफॉर्म पर टूटे फ्लोर टाइल्स व सीवरेज की समस्या का जल्द होगा निदान

प्लेटफॉर्म पर टूटे फ्लोर टाइल्स व सीवरेज की समस्या का जल्द होगा निदान

:: निर्माण कार्य के कारण कई जगहों की परेशानी को दूर करने में अधिकार क्षेत्र को लेकर फंस रहा मामला

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर कई जगहों पर टूटी हुई फ्लोर टाइल्स और जंक्शन एरिया में प्लेटफॉर्म सात और आठ के पास सीवरेज के पानी के उफनने जैसी समस्याओं का जल्द समाधान होगा. इन समस्याओं को अगले तीन से चार दिनों के भीतर ठीक कर लिया जायेगा. रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में वाणिज्यिक विभाग से लेकर अन्य सभी विभागों के प्रभारी उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त, जंक्शन एरिया में सफाई से संबंधित अन्य सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को एक निश्चित समय-सीमा दी गयी. सीवरेज ब्लॉक और अन्य स्थानों पर रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि कौन सी त्रुटियां उनके अधिकार क्षेत्र में हैं और कौन सी स्टेशन प्रशासन द्वारा ठीक की जानी हैं. बताया कि सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप की तर्ज पर यह बैठक अब प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाएगी. साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप के भी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है. बैठक के दौरान स्टेशन डायरेक्टर के साथ स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, स्टेशन अधीक्षक योजना राजीव प्रियदर्शी, सीसीआइ नीरज पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित अन्य प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel