वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
चंद्रलोक चौक से कटही पुल सब्जी मंडी होते हुए छाता चौक काजीमोहम्मदपुर थाना के सामने वाली जर्जर सड़क सहित कई प्रमुख सड़क एवं नाले का निर्माण होगा. नगर निगम ने इन परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर निविदा (टेंडर) आमंत्रित कर दिया है. इन कार्यों में सड़कों के साथ-साथ आवश्यक नाला निर्माण भी शामिल है, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करना है. टेंडर को अगस्त के पहले सप्ताह तक अंतिम रूप दे दिया जायेगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अगले छह माह के भीतर सभी संबंधित कार्य पूरे कर लिए जायेंगे.इन चार योजनाओं पर होगा कार्य
– 52.19 लाख रुपये से मो चांद के घर से मो शाद के घर होते हुए मो जाहिर हुसैन के घर होते हुए बीबीगंज रेलवे गुमटी तक नाला निर्माण कार्य.– 69.54 लाख रुपये से वार्ड नंबर 23 में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य होगा, जो कृष्ण कुमार गुप्ता के घर से लालू प्रसाद गुप्ता के घर होते हुए हरेन्द्र प्रसाद, सेवानिवृत्त डी.एस.पी. के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य.
– 93.58 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 26 में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य होगा, जो छाता चौक काजी मोहम्मदपुर थाना से सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए ठाकुर नर्सिंग होम तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य.– 96.83 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 30 में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य होगा, जो न्यू सादपुर कॉलोनी में चौधरी सीमेंट से लेकर डॉ पी.सी. वर्मा के घर एवं नीम चौक से सादपुरा दुर्गा स्थान मंदिर होते हुए रामसागर गुप्ता होते हुए महामाया चौक तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है