27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.2 मीटर चौड़ा डिवाइडर के साथ सात मीटर चौड़ी होगी सड़क, दोनों तरफ बनेगा आरसीसी नाला

The road will be seven meters wide with dividers

::: बुडकाे से नाला निर्माण के लिए निकला टेंडर हो सकता है रद्द, आरसीडी को सड़क के दोनों तरफ आरसीसी नाला के साथ सड़क निर्माण कराने को मिलेगा एनओसी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मिठनपुरा से बेला आरके मिशन आश्रम होते हुए इमली चौक तक की सड़क के बीचों-बीच 1.2 मीटर चौड़ा डिवाइडर बनेगा. लंबे समय से जर्जर और उपेक्षित पड़ी इस सड़क की चौड़ाई के साथ निर्माण होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर की सुंदरता में भी चार चांद लग जायेंगे. इसके लिए साढ़े 14 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति सरकार से मिल चुकी है, और इसका निर्माण पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) की देखरेख में होगा. यह सड़क वर्तमान में नगर निगम के अधीन है, लेकिन इसकी खराब स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे आरसीडी के माध्यम से विकसित करने का निर्णय लिया है. नयी सड़क के निर्माण में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये जायेंगे. इसमें 1.2 मीटर चौड़ा डिवाइडर होगा और सड़क की कुल चौड़ाई 7 मीटर होगी. डिवाइडर को छोड़कर प्रत्येक लेन साढ़े तीन मीटर चौड़ी होगी, जिससे वाहनों का आवागमन और भी सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगा. सड़क के दोनों ओर मजबूत आरसीसी नाले भी बनाये जायेंगे, जो बरसात के दिनों में जल-जमाव की पुरानी समस्या से शहर को मुक्ति दिलायेंगे. सड़क के निर्माण के बाद आकर्षक पेवर ब्लॉक बिछाये जायेंगे. इसके इसकी सुंदरता और बढ़ेगी.

नगर निगम जल्द ही आरसीडी को जारी करेगा एनओसी

पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की है, और नगर निगम इस दिशा में तेजी से कागजी कार्रवाई पूरी कर रहा है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने ने कहा कि यह शहर के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क है. उन्होंने बताया कि फिलहाल नगर निगम द्वारा इस सड़क का कालीकरण कार्य चल रहा है, जिसका आधा काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा, बुडको के माध्यम से एक तरफ नाला निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला गया है. कहा कि विस्तृत विचार-विमर्श के बाद जल्द ही नगर निगम की तरफ से आरसीडी को सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए निर्माण के लिए एनओसी जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel