मॉडल अस्पताल में ओपीडी शुरू होते ही सर्वर ने दी दिक्कत पर्ची कटना हो गया बंद, इलाज भी एक घंटे तक रुका रहा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल में मरीजों की परेशानी कम नहीं हो रही है. कभी सर्वर फेल हो जाता है तो कभी बिजली कटने से दिक्कत होने लगती है. डॉक्टर के नहीं आने की परेशानी तो अब आम हो गयी है. शुक्रवार को भी सर्वर ने दगा दे दिया. पर्ची कटना बंद हो गया और मरीजों का इलाज भी एक घंटे तक रुका रहा. अचानक सर्वर के डाउन हो जाने से मरीज काउंटर के पास ही बैठकर इंतजार करने लगे.इस दौरान ओपीडी के डॉक्टर भी चैंबर से उठकर चले गये. करीब आधे घंटे बाद सर्वर आया और इसके बाद पर्ची कटना शुरू हुआ. पर्ची कटने के बाद मरीज ओपीडी के लिए कतार में लगने लगे. पर डॉक्टर नहीं आये. ऐसे में मरीजों व पारा मेडिकल स्टॉफ के बीच बकझक शुरू हो गयी. मरीज का कहना था कि डॉक्टर चैंबर में नहीं हैं. इस दौरान फिर सर्वर डाउन होगा तो इलाज रुक जायेगा. हालांकि कुछ देर बाद ही डॉक्टर चैंबर में पहुंच गये और इलाज शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है