::: सीएम के साथ पटना के आलाधिकारी कर सकते हैं निरीक्षण, तेज हुई तैयारी
::: भगवानपुर चौक से रेवा रोड में इंट्री का एक मात्र रास्ता है ब्रिज के नीचे का सर्विस लेन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भगवानपुर चौक से रेवा रोड ब्रिज के नीचे सर्विस लेन के चौड़ीकरण का काम अब गति पकड़ेगा. लंबे समय से जमीन अधिग्रहण और अतिक्रमण के कारण अटकी यह परियोजना जल्द ही साकार होने वाली है. प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया तेज कर दी गई है और उम्मीद है कि इसी सप्ताह इस पर बड़ा फैसला लिया जायेगा. पटना से आला अधिकारियों की टीम भी इलाके का दौरा करेगी. संभवतः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसका निरीक्षण कर सकते हैं. प्रशासनिक स्तर पर इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. हाल ही में एनएचएआई द्वारा जर्जर सर्विस लेन का निर्माण कराया गया था, और अब इसके दोनों ओर चौड़ाई बढ़ाई जायेगी. इस चौड़ीकरण के लिए आसपास बनी कई बड़ी इमारतों के हिस्सों को तोड़ना पड़ेगा. इसके लिए पहले जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जायेगी.बस व ऑटो के लिए बनेगा वैध स्टैंड, पताही हवाई अड्डे से बढ़ेगा महत्व
प्रशासनिक सूत्रों से मिले संकेत के बाद नगर निगम ने ब्रिज के आसपास की गंदगी साफ करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि भगवानपुर ब्रिज के नीचे दोनों तरफ सर्विस लेन की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही फरदो पुल तक सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर बस और ऑटो के लिए वैध स्टैंड भी बनाया जायेगा. इससे सड़क पर गाड़ियों के खड़े होने से लगने वाले रोजाना के जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. गौरतलब है कि पताही हवाई अड्डा चालू होने के बाद इस सड़क का महत्व और बढ़ जायेगा. वर्तमान में भगवानपुर चौक से लेकर यादव नगर गेट होते हुए फरदो पुल तक सड़क पर दोनों ओर गाड़ियों की अवैध पार्किंग होती है, जिससे सुबह से रात तक भीषण जाम लगा रहता है. यह क्षेत्र नगर निगम से बाहर होने के कारण साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है. अब शहर का प्रवेश द्वार माने जाने वाले इस इलाके को बेहतर बनाने में नगर निगम सक्रिय हो गया है.कोट :::
भगवानपुर नगर निगम के सीमावर्ती इलाके में पड़ता है. लेकिन, पश्चिमी क्षेत्र से शहर में इंट्री करने वाले लोगों का एक मात्र यह प्रमुख रास्ता है. नगर निगम भी इस रास्ते का खूब उपयोग करता है. हम अपने स्तर से भगवानपुर के इलाके को फरदो पुल तक सुदृढ़ करने के लिए अगले सप्ताह निर्णय लेंगे.निर्मला साहू, महापौर B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है