उमस भरी गर्मी में बढ़ी मरीजों की भीड़, सुबह 9 बजे से ही बाधित हुआ इलाज एक ही काउंटर चालू होने से बढ़ी परेशानी, गार्ड पर भी लगे आरोप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उमस भरी गर्मी के कारण बीमारियों में इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर सदर अस्पताल की ओपीडी पर दिख रहा है. सोमवार को अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ थी, लेकिन सुबह 9 बजे ही पर्ची काउंटर पर लिंक फेल हो जाने से पर्ची कटना बंद हो गया. इससे इलाज के लिए लाइन में लगे मरीजों में हड़कंप मच गया और वे हंगामा करने लगे. गर्मी से बेहाल मरीजों के परिजनों ने तो काउंटर पर चढ़कर भी विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि केवल एक ही काउंटर चालू है और वह भी हर आधे घंटे में लिंक फेल होने के कारण बंद हो रहा है. मरीजों की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी और इस अव्यवस्था से वे बेहद परेशान थे. पर्ची काउंटर पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि मरीज आपस में ही उलझते दिखे और मारपीट तक उतारू हो गए, जिससे ओपीडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हंगामा बढ़ता देख, काउंटर पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने हस्तक्षेप कर लोगों को शांत कराया. हालांकि, इस दौरान करीब दो घंटे तक पर्ची कटना पूरी तरह से बंद रहा. मरीजों ने गार्ड पर भी आरोप लगाया कि उनकी वजह से ही कुछ लोग लाइन में बीच से घुसकर पर्ची कटवा लेते हैं, जिससे लाइन और लंबी हो जाती है और आम मरीजों को ज्यादा देर इंतजार करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है