संवाददाता, मुजफ्फरपुर टेलीग्राम पर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर अहियापुर थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी की रहने वाली छात्रा सोनम कुमारी को ट्रैप कर लिया. उससे मोटी रकम की ठगी कर ली. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में सोनम कुमारी ने बताया है कि बीते 24 जून को उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. इसमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके मोटी रकम कमाने का झांसा दिया गया. उसको एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया गया. वहां बताया गया कि आप जो रुपये लगाएंगी वह सुरक्षित रहेगा. इसके बाद टास्क पूरा करने के नाम उसको अपने जाल में फंसा लिया. पहले एक दो टास्क पूरा करने पर उसके खाते में मुनाफे के साथ रुपये वापस भेजा. इसके बाद रुपये भेजना बंद कर दिया. तरह- तरह का बहाना बनाकर उससे मोटी रकम की ठगी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है