योग को स्पोट्स की गतिविधि में किया गया शामिल, निजी कॉलेजों ने की मेजबानी की दावेदारी
अंगीभूत कॉलेज खेलकूद की गतिविधियों में नहीं ले रहे हैं रूचि
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2025-26 का स्पोर्ट्स कैलेंडर शीघ्र जारी किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने सूची लगभग तैयार कर लिया है. विश्वविद्यालय की ओर से होने वाले इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स इवेंट्स को लेकर अबतक निजी कॉलेजों ने ही मेजबानी की दावेदारी की है. किसी भी अंगीभूत कॉलेज ने किसी भी प्रतियोगिता को लेकर रूचि नहीं दिखायी है. विश्वविद्यालय ने इस वर्ष खेल कैलेंडर में योग को भी शामिल किया है. अलग-अलग प्रतियोगिताओं का जिम्मा अलग कॉलेजों को दिया जाएगा. विश्वविद्यालय की निगरानी में कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें जीतने वाले खिलाड़ियों से विश्वविद्यालय की टीम बनेगी. यह टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी की जा रही है. शीघ्र कुलपति के अनुमोदन के बाद स्पोर्ट्स कैलेंडर और उसके आयोजन की तिथि जारी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है