वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर शहर में चारों ओर नाला उड़ाही का काम चल रहा है. विशेषकर के कांवरिया रूट में सभी नालों की सफाई की जा रही है. ताकि बारिश होने पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो. बारिश होने पर आमगोला रोड में एक से डेढ़ फिट तक पानी जमा हो जाता है. इसको लेकर कहा गया है कि कांवरिया रूट के जितने भी नाले है उनकी निकासी सही से हो सके, इसके लिए मेला शुरू होने से पूर्व पूरी सफाई की जाये, ताकि बारिश होने पर फौरन नालों के माध्यम से उसकी निकासी हो सके और जल जमाव की समस्या उत्पन्न ना हो. जहां नाले खुले होने के कारण उसमें गंदगी फेंकने से जाम होते है, उन जगहों पर स्लैब लगाया ताकि कोई नाले में कचरा ना डाल सके. इधर, मुहर्रम पर्व को लेकर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही जिन जिन रास्तों से जुलूस निकलेगा उन रास्तों पर गंदगी ना हो इसको लेकर सख्त निर्देश दिये गये है ताकि कोई परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है