प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ में बहिलवारा रुपनाथ गांव में ग्रामीण बैंक के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में जख्मी चार युवकों में मंगलवार की देर शाम पटना के एक निजी अस्पताल में दूसरे युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बहिलवारा भुआल दक्षिणी निवासी मनोज महतो के पुत्र सौरभ कुमार (20) के रूप में हुई है. वहीं घटना में अजीजपुर गांव निवासी मो हुसैन उर्फ भोनू मियां के पुत्र मो. आलम (30) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. घटना में जख्मी दो अन्य युवक गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में इलाजरत है. मालूम हो कि मो आलम बहिलवारा जवाहर चौक से बाइक से अपने घर अजीजपुर जा रहा था, तभी अजीजपुर से सौरभ कुमार अपने मित्र के साथ बाइक से अजीजपुर से घर जा रहा था. इसी बीच बहिलवारा ग्रामीण बैंक के समीप दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें मो आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना के चौथे दिन मंगलवार की देर शाम पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सौरभ की भी मौत हो गयी. —————————- अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंदा प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के सहदानी कमलपुरा पथ में बखरा खीरी चौक के निकट एक हाइस्पीड बाइक सवार अचानक सामने आयी बकरी को बचाने में दुर्घटना का शिकार होने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने जख्मी बाइक सवार को बेहोशी की हालत में सीएचसी पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी बाइक सवार की पहचान करजा थाना क्षेत्र के बरकागांव निवासी महेंद्र तिवारी के पुत्र अनिल तिवारी (30) के रूप में हुई है.जख्मी अनिल तिवारी अपने ग्रामीण रामजी सहनी के साथ बसैठा गांव निवासी मनोज सहनी के घर से लौट रहा था.इसी क्रम में बखरा खीरी चौक के समीप एक बकरी को बचाने में गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वहीं पीछे बैठा व्यक्ति रामजी सहनी आशिक रूप से जख्मी हो गया.बाइक चालक के सिर में हेलमेट नहीं होने से गहरे जख्म के कारण अनिल बेहोश हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है