23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव वंशवाद और घोटालेबाज के लिए भगवान हो सकते हैं : मंत्री जनक चमार

There can be God for the scammers: Minister

दीपक 33 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक चमार ने शनिवार, प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला. शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, लालू यादव वंशवाद और घोटालेबाज के लिए भगवान हो सकते हैं, पर बिहार की दलित समाज की जनता इस बार उन जैसों को औकात दिखाने का काम करेगी. मंत्री ने जोर देकर कहा कि एनडीए जनहित में काम करती है, जबकि “अखंड भ्रष्टाचार में डूबे ” लालू यादव को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने हमेशा बिहार के अधिकारियों, पदाधिकारियों और जनमानस को अपमानित किया, जिससे बिहारियों को पूरी दुनिया में हास्य का पात्र बनना पड़ा. बाबा साहेब का अपमान कर उन्होंने अपनी कब्र खोद ली है. राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, बिहार के लोगों ने देखा है कि उर्मिला ठाकुर, जिसको भगवान कह रही है कि वो कैसे नेता है. लालू सरकार के दौरान केजंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि आईएएस, आईपीएस को दौड़ाकर गोलियां मारी गईं1 उन्होंने चंपा विश्वास, यूएन विश्वास, शिल्पी कांड और कृष्णैया हत्याकांड जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा. बिहार के लोग जब याद करते हैं, तो रूह कांप उठती है. मूकेश सहनी के भाजपा में आने के सवाल पर कहा कि उनका स्वागत है. एनडीए अच्छा संस्कार वाली पार्टी है. इस दौरान पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, पश्चिमी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, जिला सह कोषाध्यक्ष डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, जिला युवा मोर्चा महामंत्री शांतनु शेखर, प्रयाग सहनी, सकल राम, और रामबालक पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel